चीन में संक्रमण के मामलों में कमी, दुनियाभर में 3100 से ज्यादा लोगों की मौत

दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस का 93 हजार से ज्यादा मामला सामने आ चुका है। जबकि 3,198 लोगों की मौत हो गई है। दुनिया के अन्य देशों में जहां इसके मामले बढ़ रहे हैं, वहीं, महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन में इसका प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है।


चीन के हेल्थ कमीशन (एनएचसी) के मुताबिक, मंगलवार को 38 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 119 नए मामले सामने आए। वहीं, अब तक यहां 2,981 लोगों की जान जा चुकी है और 80,270 संक्रमण की पुष्टि हुई है।


एनएचसी के मुताबिक, मंगलवार को सबसे ज्यादा संक्रमण के 115 मामले हुबेई प्रांत से सामने आए। हुबेई के बाहर केवल चार मामलों की पुष्टि हुई। 3 फरवरी को संक्रमण का 890 मामला सामने आया था, तब से देश के बाकी हिस्सों में वायरस के मामलों में गिरावट आई है।


चीन में अब तक 50,681 लोग ठीक हुए


हेल्थ कमीशन के अनुसार, मंगलवार को गंभीर मामलों की संख्या 6,416 से घटकर 390 हो गई है। जबकि 2,652 लोगों को रिकवरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चीन में अब तक 50,681 लोग ठीक हो चुके हैं।



हॉन्गकॉन्ग में 100 मामलों की पुष्टि


अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार तक हॉन्गकॉन्ग में 100 मामलों की पुष्टि हो गई है और दो लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, दक्षिण कोरिया में 5,328 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। बुधवार को 142 नए मामलों की पुष्टि हुई।



  • इटली में 79 लोग मारे गए, अब तक 2502 मामलों की पुष्टि। 

  • ईरान में अब तक 77 लोगों की मौत, 2336 संक्रमण की पुष्टि।

  • जापान में अब तक 12 लोगों की मौत, 1000 मामलों की पुष्टि।