कार ड्राइव के दौरान बच्चों को आरामदायक और सुरक्षित सफर देने के लिए टेक कंपनी श्याओमी ने 360 डिग्री घूमने वाली QBORN 360° रोटेटिंग बेबी सीट लॉन्च की है। यह श्याओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 14 हजार के लगभग है। इसकी खासियत यह है कि इसे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसे चीन और यूरोपियन यूनियन के जरूरी सेफ्टी सर्टिफिकेट भी मिल चुके हैं। इसे खासतौर से 12 साल तक के बच्चे इस्तेमाल कर सकेंगे।
फिलहाल सिर्फ चीन में ही बिक्री के लिए उपलब्ध
- श्याओमी ने नई चाइल्ड कार सीट स्लीक और छोटा डिजाइन दिया है।
- यह 360 डिग्री तक घूमती है। इस फीचर को यूज करने के लिए आगे की तरफ दी गई बटन को दबाना होता है।
- इसमें मोल्डेड प्लास्टिक की डबल लेयर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें अंदर की तरफ हाई डेंसिटी स्पॉन्ज लगा है, जो तेज झटके को झेलने में सक्षम है।
- QBORN कार सीट में चार लेयर कूशनिंग मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो बच्चे के सर को कंफर्ट देता है।
- फिलहाल इसे क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म के जरिए खासतौर से चीन में बेचा जा रहा है। चीन में इसकी सेल 9 जनवरी से शुरू होगी।